68TH NATIONAL SCHOOL GAME ARCHERY CHAMPIONSHIP 2024-25
भोजपुर(आरा):
एस.एन.
मेमोरियल
स्कूल
(गौसगंज
गांगी)
की
होनहार
छात्रा
प्रियांशु
कुमारी
ने
एक
बार
फिर
अपनी
प्रतिभा
से
स्कूल
और
पूरे
क्षेत्र
को
गौरवान्वित
किया
है।
प्रियांशु
का
चयन
राष्ट्रीय
स्तर
की
68वीं
नेशनल
स्कूल
गेम्स
आर्चरी
चैंपियनशिप
2024-25 में
अंडर-19 वर्ग
के
लिए
हुआ
है।
यह
प्रतिष्ठित
प्रतियोगिता
गुजरात में
आयोजित
हो
रही
है,
जहां
आज,
17 नवंबर
2024,को प्रियांशु
अपना
कौशल
दिखाकर
पदक
जीतने
की
ओर
अग्रसर
हैं।
BHOJPUR NEWS S.N.MEMORIAL SCHOOL,ARA
इस उपलब्धि
पर
एस.एन.मेमोरियल
स्कूल
(विद्यालय)
की
डायरेक्टर, डॉ.
स्मिता
सिंह
ने
प्रियांशु
को
शुभकामनाएं
देते
हुए
कहा,
प्रियांशु
ने
अपने
अथक
परिश्रम
और
लगन
से
यह
मुकाम
हासिल
किया
है।
हमारी
यह
कोशिश
रहती
है
कि
हर
छात्र
को
ऐसा
मंच
प्रदान
करें,
जहां
वे
अपनी
प्रतिभा
को
राष्ट्रीय
और
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
प्रदर्शित
कर
सकें।
एस.एन.
मेमोरियल
स्कूल
शिक्षा
के
साथ-साथ
खेल
और
सांस्कृतिक
विकास
में
भी
अग्रणी
भूमिका
निभा
रहा
है।
प्रियांशु
के
कोच
सशिकांत
निराला,
स्कूल
के
शिक्षाविद्
विन्ध्याचल
राय
और
धीरज
सिंह
ने
भी
इस
प्रतियोगिता
को
लेकर
बड़ी
उम्मीदें
जताई
हैं।
उनका
कहना
है
कि
प्रियांशु
का
आत्मविश्वास
और
कड़ी
मेहनत
उसे
निश्चित
रूप
से
सफलता
दिलाएगी।
Post a Comment
दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !