एस.एन. मेमोरियल स्कूल, आरा गौशगंज में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस; मुख्य अतिथि आशा देवी ने फहराया तिरंगा

आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एस.एन. मेमोरियल स्कूल, आरा गौशगंज में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बड़हरा, श्रीमती आशा देवी ने तिरंगा फहराया और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की शुरुआत की।
78th Amrit Mahotsav of Independence S N Memorial School Arrah

आरा  15 अगस्त 2024: स्थानीय विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी और देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मती आशा देवी और विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. स्मिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
78th Amrit Mahotsav of Independence S N Memorial School Arrah


विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भारतीय सेना को समर्पित विज्ञान प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।


श्री मती आशा देवी और डायरेक्टर डॉ. स्मिता सिंह ने किया विज्ञान प्रदर्शनी और देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 

डॉ. स्मिता सिंह ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट्स न केवल उनकी तकनीकी कुशलता को दर्शाते हैं, बल्कि देश के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और समर्पण को भी उजागर करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
78th Amrit Mahotsav of Independence S N Memorial School Arrah


मुख्य अतिथि श्री मती आशा देवी ने भी विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों की अद्वितीय प्रतिभा और नवाचार का सजीव उदाहरण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।
78th Amrit Mahotsav of Independence S N Memorial School Arrah



कार्यक्रम का समापन देश भक्ति गीत से के साथ हुआ, जिसमें विधायक महोदय श्री मती आशा देवी एवं डॉक्टर स्मिता सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक धीरज सर ,विन्ध्याचल सर ,विकास सर ,अजित सर , अनुराग सर,चन्दन सर ,प्रियंका,रूबी ,लभली ,सोनी ,सयदा ,मुस्कान ,अनु मीरा कुमारी एवं नीमा कुमारी सहित समस्त उपस्थित जनों ने भाग लिया और देश एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस आयोजन ने न केवल विद्यालय को गौरवान्वित किया, बल्कि शिक्षा, नवाचार और देशभक्ति के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की।

Home       click 

2 Comments

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post